IPL 2021 Auction: Steve Smith को Delhi Capitals ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
नीलामी में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले भी 9 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे. 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये तय किया है.
सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी
नीलामी के लिए शामिल किए गए 292 खिलाड़ियों में 42 साल के नयन दोशी सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं. नयन और नूर अहमद की बेज प्राइज़ 20-20 लाख रुपये तय की गई है. नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. वहीं नूर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का हिस्सा थे.
एक टीम में कितनी हो सकती है खिलाड़ियों की संख्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी फ्रेंचाइ़जी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी रख सकते हैं. वहीं एक टीम में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों की संख्या आठ हो सकती है. गौरतलब है कि सभी आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है.