G-4NBN9P2G16
खेल

IPL 2021: MI vs RCB के महा मुकाबले संग आज होगा आईपीएल 2021 का आगाज

मुंबई इंडियंस का टीम पिछले दो सीजन से खिताब पर कब्जा जमा रही है. हालांकि मुंबई इंडियंस पिछले आठ साल से कभी भी ओपनिंग मैच को जीतने में कामयाब नहीं रहा है. आरसीबी ने ग्लैम मैक्सवेल और जमीसन पर दांव लगाकर टीम बैलेंस को सही करने की कोशिश की है

रोहित शर्मा की टीम पिछले दो साल से आईपीएल की विजेता बनती आ रही है. रोहित शर्मा की नज़रें इस साल खिताबी हैट्रिक लगाने पर हैं. रोहित शर्मा को हालांकि पहले मैच में डी कॉक की बजाए क्रिस लिन के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालना होगा. डी कॉक क्वारंटीन होने की वजह से पहले मैच में नहीं खेलेंगे.

नंबर तीन की जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगा, जबकि इशान किशन नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे. मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत उसके तीन ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या, किरण पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या हैं. ये तीनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर टीम को बड़ा स्कोर पर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं.

गेंदबाजी का दारोमदार ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों पर होगा. जसप्रीत बुमराह एक महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की नाथन कुल्टर नाइल को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मैदान में उतार सकती है.

मुंबई के सामने कमजोर है आरसीबी का बैलेंस

मुंबई इंडियंस की तुलना में आरसीबी का टीम बैलेंस उतना मजबूत नज़र नहीं आता है. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि इस सीजन में देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है.

आरसीबी ने ग्लैन मैक्सवेल पर 14.2 करोड़ रुपये की कीमत में बड़ा दांव लगाकर अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की कोशिश की है. एबी डीविलियर्स पहले की तरह इस साल भी नंबर चार पर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे.

युजवेंद्र चहल की फिरकी पिछले साल आईपीएल में जमकर चली थी. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल हाल ही के समय में ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं. विराट कोहली को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा विराट कोहली को मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी से भी लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

आरसीबी की टीम में सबसे नज़रें ऑलराउंडर जेमीसन पर होंगी. आरसीबी ने जेमीसन पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. न्यूजीलैंड में जेमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में वह काफी खर्चीले साबित हो रहे हैं.

ऐसी हो सकती है Playing 11

मुंबई इंडियंस: क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: जन आरोग्य मेले में 2,155 मरीजों का इलाज, आयुष्मान आईडी कार्ड भी बने

कानपुर देहात:  कानपुर देहात में आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 2,155 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और… Read More

15 minutes ago

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल व नकलविहीन संपन्न हुई PET-2025 परीक्षा

जालौन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच… Read More

29 minutes ago

कानपुर नगर: अतिरिक्त हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई, UIN रहित शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

कानपुर नगर: अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) डॉ. राजेश कुमार ने आम जनता को सूचित किया है कि प्रदेश सरकार के… Read More

2 hours ago

जालौन: 27 नवचयनित अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायकों ने सौंपे नियुक्ति पत्र

जालौन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित परिणामों में चयनित 27 व्यवसाय अनुदेशकों को… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 118 मरीजों का हुआ इलाज, डॉ. विकास ने दिए बीमारी से बचाव के टिप्स

पुखरायां: भोगनीपुर तहसील के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन… Read More

3 hours ago

दिल को रखें स्वस्थ: ये 5 आदतें आपके दिल की धड़कन को बनाए रखेंगी मजबूत

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम अक्सर अपने शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग - दिल - की देखभाल करना… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.