Kanpur Coronavirus : बाल संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक, दो बच्चों समेत 13 किशोरियां संक्रमित
कानपुर शहर में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला जेल में बंदियों के संक्रमित होने के बाद अब बाल संरक्षण गृह तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। सीएमओ की ओर से पुष्टि के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है।
कानपुर, अमन यात्रा। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला कारागार में बंदियों में संक्रमण फैलने के बाद अब बाल संरक्षण गृह में दस्तक दे दी है। यहां दो बच्चों समेत 11 किशोरियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से स्वास्थ्य महकमे से जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। मंगलवार सुबह से प्रशासन और स्वास्थ्य टीम ने जरूरी एतिहात शुरू कर दिए हैं।
मुंबई व अन्य राज्यों से आ रहे कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने जिले में सैंपलिंग बढ़ा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही फोकस सैंपलिंग भी कराई जा रही है। सीएमओ कार्यालय की ओर से कोरोना के संदेश में रोजाना चार हजार से अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है। इस क्रम में बाल संरक्षण गृह बालिका से किशोरियों एवं वहां रहने वाले बच्चों का भी नेजल एवं थ्रोट स्वाब का नमूना लिया गया था। सभी के सैंपल एकत्र कराकर सीएमओ कार्यालय से शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब भेजे गए थे।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से देर रात जिला प्रशासन एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा समेत स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को 868 की जांच रिपोर्ट मुहैया कराई गई है। उसमें 19 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट में 13 संक्रमित अकेले बाल संरक्षण गृह के हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। सीएमओ कार्यालय द्वारा बाल सुधार गृह में 13 संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। संक्रमितों के इलाज का बंदोबस्त मंगलवार सुबह से शुरू करा दिया गया है। बाल संरक्षण गृह को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा रहा है। संक्रमितों के स्वास्थ्य को देखते हुए लेवल टू और लेवल-थ्री कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराने की कवायद शुरू हो गई है।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE