G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात : आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कानपुर देहात में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने हाल ही में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बारावफात और गणेश प्रतिमा विसर्जन जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शांति व्यवस्था के लिए प्रमुख निर्देश
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जुलूस निकलने वाले मार्गों पर साफ-सफाई, पेयजल और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो।
गणेश विसर्जन और जुलूस के लिए प्रोटोकॉल
बैठक में यह भी तय किया गया कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन केवल चिन्हित स्थानों पर ही किया जाएगा और इन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। जुलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और डीजे केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही बजाए जा सकेंगे। प्रत्येक जुलूस और विसर्जन के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
अधिकारियों के बीच समन्वय पर जोर
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने धार्मिक प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र और अन्य वरिष्ठ
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.