कानपुर देहात

Kanpur Dehat Panchayat Election Voting: मतदान केंद्रों पर दोपहर एक बजे तक हुई 34.02 फीसद वोटिंग, यहां पढ़िए हर अपडेट

Kanpur Dehat UP Panchayat Election Votingअकबरपुर महाविद्यालय से रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कर्मियों काे निष्पक्ष शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। 618 ग्राम पंचायतों में 7851 सदस्यों के साथ ही 757 बीडीसी प्रत्याशियों का चुनाव किया जाएगा।

कानपुर देहात, अमन यात्रा। अकबरपुर, रसूलाबाद, मैथा, डेरापुर, झींझक, सरवनखेड़ा, मलासा, संदलपुर सहित 10 ब्लाकों 1221796 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 10 ब्लाक के 901 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी, जिसको लेकर रवानगी से पूर्व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। अकबरपुर महाविद्यालय से रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कर्मियों काे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। पंचायत चुनाव में 618 ग्राम पंचायतों में 7851 सदस्यों के साथ ही 757 बीडीसी प्रत्याशियों का चुनाव किया जाएगा। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 10104 कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के मानकों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Panchayat Election Voting LIVE

  • नारिहा मतदान केंद्र पर सुबह से ही लोग वोट देने को जुटे, इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों की संख्या अधिक दिखी।
  • सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक 12 फीसद वोटिंग हुई। इसमें सबसे अधिक संदलपुर और झींझक में  14-14 फीसद व सबसे कम अमरौधा अौर सरवनखेड़ा में 10-10 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा अकबरपुर, डेरापुर और राजपुर में 11-11, मैथा, मलासा और रसूलाबाद में 13-13 फीसद मतदान हुआ।
  • संदलपुर मतदान केंद्र पर विवाद के चलते दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच करीब 09:30 बजे ईंट पत्थर चल गए। पुलिस के कार्रवाई करने तक करीब 10 मिनट मतदान बाधित रहा।
  • सुबह 11 बजे तक ब्लाकों में 18.83 फीसद वोटिंग हुई। इसमें सबसे ज्यादा अकबरपुर में 21.5 और सबसे कम मलासा में 15.61 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा संदलपुर में 16.5, सरवनखेड़ा में 18, मैथा में 18.35, राजपुर व रसूलाबाद में 18.66, डेरापुर व झींझक में 20 और अमरौधा में 21.13 फीसद मतदान हुअा।
  • दोपहर एक बजे तक जिले के सभी ब्लाकों में कुल 34.02 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक संदलपुर में 39.2 और सबसे कम डेरापुर में 30.01 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावाअमरौधा में 30.32, झींझक में 31.05, मैथा में 34.05, राजपुर में 34.08, सरवनखेड़ा में 35, मलासा में 35.2, रसूलाबाद में 35.3 और अकबरपुर में 36 फीसद वोटिंग हुई।

चुनाव चिह्न के गायब होने की फैलाई झूठी अफवाह: ग्राम पंचायत मेघजाल बूथ पोलिंग पर एक प्रत्यशी का चुनाव चिह्न ही बैलेट पेपर से गायब होने की किसी ने अफवाह फैला दी। इस पर तत्काल विकास खंड कार्यालय से मौके पर अधिकारी गए और देखा तो पाया कि वहां नामांकित आठ प्रत्याशी हैं और पर्चे में भी आठ निशान हैं। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर गीतम सिंह ने बताया कि यह किसी ने अफवाह फैला दी थी। मौके पर अधिकारी को भेजा गया तो नामांकन पत्र दाखिल होने के अनुरूप ही बैलेट पेपर पर आठ प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज पाए गए।

dehat dddddd

22 जोन व 158 सेक्टर में विभाजित हुआ जिला: पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले को 22 जोन व 158 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन व सेक्टर में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 10 ब्लाकों में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 11 रिटर्निंग ऑफीसर व 157 सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6441 पुलिस के जवान हैं मुस्तैद: पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए 6441 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 38 निरीक्षक, 384 उपनिरीक्षक, 1068 हेड कांस्टेबल, 1895 सिपाही के साथ ही 3056 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading