कानपुर
KV Kanpur Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय कानपुर में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 22 मार्च से
KV Kanpur Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय आई आई टी कानपुर में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

कानपूर, अमन यात्रा । KV Kanpur Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर (उत्तर प्रदेश) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवी आईआईटी कानपुर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार पदों के अनुसार 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच विद्यालय में पंजीकरण कराना होगा। हालांकि, किसी पद के लिए उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्य के लिए शार्टलिस्ट किया जा सकता है।