कानपुर
LIVE Ghatampur By Election Result 2020: साफ होने लगी जीत की तस्वीर, 16537 वोटों से आगे चल रही भाजपा
घाटमपुर में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद नौबस्ता गल्लामंडी में मतगणना की तैयारियां पूरी हैं पहले पोस्टल बैलेट गिनने के बाद 35 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी और परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है।

कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई है और अब ईवीएम बाहर निकालकर गिनती की जा रही है। ईवीएम बाहर आने के बाद प्रत्याशियों की धड़कनें तेज बनी हुई हैं। सुबह से ही प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए और गणना की निगरानी शुरू कर दी है। अफसर भी टेबल पर घूम घूमकर जायजा ले रहे हैं। मतगणना एजेंटों को तलाश के बाद प्रवेश दिया गया है।