LIVE Ghatampur By Election Result Updates
- 04:00 बजे राउंड-24: अबतक की मतगणना के बाद विजेता को लेकर लगभग तस्वीर साफ होने लगी है, अभी 16537 वोटों से भाजपा आगे चल रही है और दूसरे नंबर पर बसपा है। 109596 वोटों की गणना पूरी हो चुकी है, जिसमें उपेंद्र पासवान बीजेपी – 42613, कुलदीप संखवार बसपा – 26076,
- कृपाशंकर संखवार कांग्रेस – 23079, इंद्रजीत कोरी सपा-15402 वोट मिले हैं।
- 03:45 बजे राउंड-23: अभभी 104449 वोटों गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 15230 वोटों से आगे चल रहे हैं। उपेंद्र पासवान बीजेपी- 40363, कुलदीप संखवार बसपा – 25133, कृपाशंकर संखवार कांग्रेस – 21625 और इंद्रजीत कोरी सपा-15019 वोट प्राप्त कर चुके हैं।
- 03:30 बजे राउंड-22: अबतक 99661 वोट ईवीएम से बाहर आ चुके हैं। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी 14572 वोटों की बढ़त पर है, इससे समर्थक भी उनकी जीत को लेकर आशान्वित दिखने लगे हैं। अभी तक की गणना में उपेंद्र पासवान बीजेपी – 38704, कुलदीप संखवार बसपा – 24132, कृपाशंकर संखवार कांग्रेस – 20052 और इंद्रजीत कोरी सपा – 14571 वोट मिले हैं।
कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई है और अब ईवीएम बाहर निकालकर गिनती की जा रही है। ईवीएम बाहर आने के बाद प्रत्याशियों की धड़कनें तेज बनी हुई हैं। सुबह से ही प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए और गणना की निगरानी शुरू कर दी है। अफसर भी टेबल पर घूम घूमकर जायजा ले रहे हैं। मतगणना एजेंटों को तलाश के बाद प्रवेश दिया गया है।