उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

MBBS में एडमीशन कराने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी, शातिर गिरफ्तार  

थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर भिन्न-भिन्न तिथियों पर एस ग्रुप एजूकेशन कम्पनी के विरुद्ध MBBS कालेज में एडमीशन करा देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप अंकित करते हुए अभियोग पंजीकृत कराये गये। उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी गण से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में श्रीमान एडीसीपी (पूर्वी) क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर दिनांक 24.10.2023 को अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 नफर प्रकाश में आए अभियुक्त शशि कुमार सिंह उपरोक्त को गोमतीनगर स्टेशन पर जाने वाले मोड पर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Story Highlights
  • एडीसीपी (पूर्वी) क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ : पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी (0) शिरडकर, द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उपायुक्त, सैय्यद अली अब्बास, के दिशा-निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में एडीसीपी (पूर्वी) क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0525/2023 व 0526/2023 धारा 409 // 420 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर शातिर वांछित प्रकाश में आए अभियुक्त 1. शशि कुमार सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी नगर नौसा हसनपुर थाना शाहजहापुर जिला पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

AD 1

घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर भिन्न-भिन्न तिथियों पर एस ग्रुप एजूकेशन कम्पनी के विरुद्ध MBBS कालेज में एडमीशन करा देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप अंकित करते हुए अभियोग पंजीकृत कराये गये। उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी गण से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में श्रीमान एडीसीपी (पूर्वी) क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर दिनांक 24.10.2023 को अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 नफर प्रकाश में आए अभियुक्त शशि कुमार सिंह उपरोक्त को गोमतीनगर स्टेशन पर जाने वाले मोड पर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त अशोक कुमार उर्फ ऋषि कुमार सिंह को दिनांक 24.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी जारी है।

AD1

अपराध का तरीका:- अभियुक्तगणों ने एस ग्रुप नामक कम्पनी खोलकर राजीव सिंह उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी के दिशा- निर्देशन में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों का डाटा प्राप्त कर उनके परिजनों से टेलीकालरों के माध्यम से संपर्क कर विभिन्न प्रदेशों के विख्यात कालेजों में MBBS में एडमीशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे चेक / आरटीजीएस व अन्य माध्यमों से सरस्वती अम्मल चैरिटेबल ट्रस्ट व सनाका एजूकेशनल व एस ग्रुप में करोड़ों रुपयें प्राप्त कर फरार हो जाने का कृत्य किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाना / इकाई / जनपद / राज्यों से की जा रही है

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button