गैजेट्सस्मार्टफोन

Mi 11 Ultra भारत में इस कीमत के साथ होगा लॉन्च, 12 GB रैम के अलावा मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. ये फोन भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन की भारत में क्या कीमत हो सकती है.

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Xiaomi Mi 11 Ultra

Xiaomi Mi 11 Ultra

Xiaomi Mi 11 Ultra Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट Coming Soon
भारत में लॉन्च No
फॉर्म फैक्टर NA
बॉडी टाइप NA
डायमेंशन्स (एमएम) NA
वजन (ग्राम) NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 5000
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Black, White
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप OLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
साइज 6.81 inches, 112.0 cm2
रेसॉल्यूशन 1440 x 3200 pixels, 20:9 ratio (~515 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass Victus
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 11
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888
चिपसैट NA
जीपीयू NA
मैमोरी
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप NA
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 50 MP, f/1.9, (wide), PDAF, Laser AF, OIS
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 20-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी NA
साउंड
लाउडस्पीकर NA
3.5 एमएम जैक NA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
ब्लूटूथ 5.2, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएस Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS
रेडियो NA
यूएसबी USB Type-C 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes

 

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है.

Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा मुकाबला
Xiaomi Mi 11 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP का टेलिफोटो लेंस, 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिए गये हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. Galaxy S20 Ultra में 12 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. भारत में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button