G-4NBN9P2G16
मुंबई,अमन यात्रा : आज मदर्स डे (Mother’s Day) है और इसलिए आज हर कोई अपनी मां के प्रति अपने प्यार का इजहार अपने-अपने तरीके से कर रहा है. कोई गिफ्ट देकर तो कोई पुरानी याद साझा कर. ऐसा ही कुछ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) ने भी किया है. उन्होंने मां के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और कहा है, ‘मेरी खूबसूरत मां.’ इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी कैप्शन में लिखा है.
मां के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया ने लिखा है, ‘मेरी खूबसूरत मां, जब मैं काफी छोटी थी तब आपने कहा था कि खुशी आपके भीतर होती है. इसे बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है. प्यार को हर दिल में ढूंढों तो तुम हमेशा खुश रहोगी. ये मैंने अपनी पूरी जिंदगी माना है और मैं वादा करती हूं मैं अपनी पूरी कोशिश करती रहूंगी. हैप्पी मदर्स डे.’
मां को केक खिलाती आ रही हैं नजर
ये भी देखे जरुर-
जो तस्वीर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की है, उसमें वो अपनी मां को केक खिलाती नजर आ रही हैं. शायद ये तस्वीर रिया के किसी जन्मदिन की है, जिसमें और भी काफी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. रिया ने फ्रॉक पहना हुआ है और वो काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं सिर्फ रिया ही नहीं उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने भी मदर्स डे के मौके पर मां के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसनें शौविक, उनकी मां और बहन रिया नजर आ रही हैं. तस्वीर में तीनों खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं और दिख रहा है कि ये कितनी हैप्पी फैमिली है.
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.