इटावा
Panchayat Chunav Etawah: सैफई में पचास साल बाद बदलेगा प्रधान, मुलायम के खास फिर चुनाव मैदान में
Panchayat Chunav Etawah सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ सैफई में वर्ष 1971 में प्रधान बने दर्शन सिंह यादव बीते पचास साल तक लगातार प्रधान रहे। उनकी मृत्यु के बाद अब फिर पंचायत चुनाव में मुलायम परिवार के खास रामफल बाल्मीकि ने नामांकन किया है।
