कानपुर
Panchayat Chunav Kanpur: सियासत की चौसर बिना लड़े हार गए सूरमा, बनाई जमीन के लिए तलाश रहे विकल्प
कानपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए बीते कई महीनों से तैयारी में जुटे कई दावेदारों की गणित नई आरक्षण सूची ने बिगाड़ दी है। प्रत्याशी न बन पाने का मलाल लेकर मायूस दावेदार अब खुद की बनाई जमीन के लिए विकल्प तलाश रहे हैं।
