कानपुर
PNB की गुमटी व कल्याणपुर के खाताधारक अब नई शाखाओं से करेंगे ट्रांजेक्शन
अब तीन अप्रैल को कल्याणपुर में पंजाब नेशनल बैंक की पहले से चल रही शाखा का विलय पूर्व की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में हो जाएगा। वहीं गुमटी में जो पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा थी उसका विलय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हो जाएगा
