Punjab निकाय चुनाव 2021: निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका, कांग्रेस को छप्पर फाड़ वोट
Punjab Municipal Election Results 2021: पंजाब शहरी स्थानीय निकायों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध का सामना कर रही भाजपा भी मैदान में है.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : पंजाब में 117 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कृषि कानूनों के विरोध के बीच हुए चुनाव में कांग्रेस को बंपर को फायदा होता नजर आ रहा है. अभी तक आए नतीजों के मुताबिक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के लिए पंजाब शहरी निकाय चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं. कुछ एक निकायों में तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. वोटों कि गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है.
इस चुनाव में कुल 2,252 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बूथ कैप्चरिंग और झड़प के आरोपों के बीच, राज्य में 14 फरवरी को 39,15,280 मतदाताओं के मत डालने के साथ 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अबोहर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ
कुल वार्ड- 50
कांग्रेस- 49
अकाली दल- 1
बीजेपी- 0
आप- 0
होशियारपुर नगर निगम चुनाव के नतीजे
कुल वार्ड- 50
कांग्रेस- 41
बीजेपी- 4
आप- 2
अकाली दल- 0
निर्दलीय- 3
अमृतसर में कांग्रेस ने 68 में से 40 वार्ड जीते
पंजाब निकाय चुनाव में अमृतसर ज़िले की 68 सीटों में 40 कांग्रेस ने 25 अकाली दल ने और तीन निर्दलीय उमीदवारों ने जीतीं. अभी बीजेपी और आप का खाता नहीं खुला है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.