Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 52.9% मार्क्स के साथ प्रदीप ने किया टॉप, पढ़ें अन्य टॉपर्स के मार्क्स
UPSC Civil Services Result: यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 की मार्कशीट जारी, UPSC Civil Services परीक्षा के टॉपर्स हरियाणा के प्रदीप सिंह को मिले 52.9 फीसदी मार्क्स. आइये जानें अन्य टॉपर्स के अंकों के बारे में
संघ लोक सेवा आयोग {UPSC} ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 के सफल और असफल परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी कर दी है. इस परीक्षा के टॉपर हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह को 52.9 फीसदी अंक मिले हैं. उन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 1072 अंक मिले है जिसमें लिखित परीक्षा में 1750 में से 914 अंक मिले हैं. वहीँ पर्सेनेल्टी टेस्ट में प्रदीप के 275 में से 158 अंक मिले अर्थात 2025 अंक में 1072 अंक मिले.
विदित है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में दिल्ली के जतिन किशोर को सेकेंड स्थान और सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा को तीसरा स्थान मिला. परीक्षा के नतीजे 4 अगस्त 2020 को जारी किये गए थे. सिविल सेवा 2019 मुख्य परीक्षा (सफल व असफल) के मार्क्स www.upsc.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं.