मनु ने शोक संतप्त परिवारों को दी श्रद्धांजलि
विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम लवरसी में कोमल सिंह सरौठा, अतर यादव ठाकुरपुरवा में हरमोहन सिंह, अनंतरामपुर में पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह के पिता रामप्रसाद एवं चौकी में पूर्व प्रधान सुंदर सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम लवरसी में कोमल सिंह सरौठा, अतर यादव ठाकुरपुरवा में हरमोहन सिंह, अनंतरामपुर में पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह के पिता रामप्रसाद एवं चौकी में पूर्व प्रधान सुंदर सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस दुख की घड़ी में विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु शोकाकुल परिजनों से मिलकर पहुंचे और उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वे हमेशा परिजनों के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रधान, लाखन सिंह पूर्व प्रधान, गोविंद सिंह पूर्व प्रधान लालाराम ,बलराम सिंह ,गुलाब सिंह पूर्व प्रधान, बाबू सिंह, पंकज सिंह, लाल बहादुर पूर्व प्रधान ,बल्लू सिंह प्रधान, राकेश यादव, राघवेंद्र सिंह ,निखिल यादव ,श्री कृष्णा फौजी, जयवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.