अवकाश लेकर क्यों निरस्त कर रहे शिक्षक तलब की गई रिपोर्ट
शिक्षकों के अवकाश लेने के बाद उन्हें निरस्त करने पर 53 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश भेज कर कहा है कि शिक्षकों के अवकाश दोपहर 12 बजे के बाद से रात दस बजे तक निरस्त किए जा रहे हैं।

- निर्धारित समय के अंतर्गत छुट्टी अप्रूव क्यों नहीं कर रही बेसिक शिक्षा अधिकारी पूछा गया कारण
- अवकाश उपभोग के उपरांत पोर्टल पर कैंसिल कर दिए जाने के संशय के चलते 53 जनपदों के बीएसए से प्रकरणों पर बीएसए से स्पष्टीकरण तलब
- निरर्थक कमेंट के साथ शिक्षकों के अवकाश निरस्त करने पर 20 जनपदों के बीएसए से महानिदेशक ने तलब किया स्पष्टीकरण
लखनऊ/ कानपुर देहात। शिक्षकों के अवकाश लेने के बाद उन्हें निरस्त करने पर 53 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश भेज कर कहा है कि शिक्षकों के अवकाश दोपहर 12 बजे के बाद से रात दस बजे तक निरस्त किए जा रहे हैं। ये स्थिति संदेहजनक है। लिहाजा सभी बीएसए अपना स्पष्टीकरण पांच जनवरी तक भेजें।
उन्होंने कहा कि एक दिवसीय अवकाशों को लेकर इस तरह के प्रकरण सामने आए हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि अवकाश का उपभोग करने के बाद उसे ऑनलाइन निरस्त किया जा रहा है। कभी-कभी देर रात अवकाश निरस्त किए जा रहे हैं। इसमें आवेदनकर्ता शिक्षक और रिपोर्टिंग अफसर की संलिप्तता का संदेह है लिहाजा हर प्रकरण पर अलग-अलग स्पष्टीकरण भेजा जाए।
वहीं उन्होंने बाल देखभाल अवकाश और मातृत्व अवकाश को निरस्त करने के लिए निरर्थक कारणों के लिए भी बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है। 19 जिलों के बीईओ व बीएसए से उन्होंने प्रकरणवार स्पष्टीकरण मांगा है कि वे बताएं कि किन कारणों से अवकाश निरस्त किए गए हैं।
शिक्षकों के अवकाश अब ऑनलाइन स्वीकृत व निरस्त होते हैं। हर छुट्टी को लेने की प्रक्रिया तय है वहीं इसे मंजूर करने की समयावधि भी महानिदेशक ने तय कर दी है। इसके बावजूद कई प्रधानाध्यापक निर्धारित समय के अंतर्गत अवकाश को अप्रूव नहीं करते हैं और ना ही खंड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी तय समय के अंतर्गत अवकाश को स्वीकृति और अस्वीकृत करते हैं। इसी वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है ताकि दोबारा ऐसी गलती ना हो सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.