कानपुर
कानपुर में बैंक मैनेजर की पत्नी के खातों से भी जा रहा था दूसरे खातों में धन, पढ़िए – क्या है मामला
बैंक कर्मचारियों के मुताबिक तत्कालीन बैंक मैनेजर ने करीब आधा दर्जन कंपनियों के कैश क्रेडिट खाते से रुपये निकाल कर उनके चालू खाते में डाल दिए। इससे एक तरफ बैंक का लोन बढ़ गया और दूसरी ओर बैंक की जमा भी बढ़ गई।
