कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मुर्तजा़ हुसैन के मकान पर एक सफ़र से 10 सफर -उल-मुजफ्फर तक 10 मजालिस ए अजा़ मुनक्किद की गई
गुरुवार को पिछले 52 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कफी़ल हुसैन पुत्र मुर्तजा़ हुसैन के मकान पर एक सफ़र से 10 सफर -उल-मुजफ्फर तक 10 मजालिस ए अजा़ मुनक्किद की गई ।जिसकी आखिरी (दसवीं) अलविदायी मजलिस इमामबारगाह (मरहूमा श्रीमती असीला खातून विन्ते मरहूम नुरुल हसन रिजवी अहलिया मरहूम मुर्तजा हुसैन जैदी़) जैदी़ मंजिल मोहम्मदपुर में बरपा की गई.

विमल गुप्ता ,मोहम्मदपुर : गुरुवार को पिछले 52 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कफी़ल हुसैन पुत्र मुर्तजा़ हुसैन के मकान पर एक सफ़र से 10 सफर -उल-मुजफ्फर तक 10 मजालिस ए अजा़ मुनक्किद की गई ।जिसकी आखिरी (दसवीं) अलविदायी मजलिस इमामबारगाह (मरहूमा श्रीमती असीला खातून विन्ते मरहूम नुरुल हसन रिजवी अहलिया मरहूम मुर्तजा हुसैन जैदी़) जैदी़ मंजिल मोहम्मदपुर में बरपा की गई.
जिसको मौलाना आलीजानब सदाक़त हुसैन इमामे जुमा-वल -जमाअत (इमामिया मस्जिद) मोहम्मदपुर ने खि़ताब फरमाया उन्होंने कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार और असहाब पर हुए जुल्मों सितम पर रोशनी डालते हुए फरमाया कि यजी़दी फौज ने सबसे ज्यादा जुल्म इमाम हुसैन की 4 साल की मासूम बच्ची पर किया और इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों को कत्ल करने के बाद इनके अहले हरम को असीर (कैद )करके ऊंट की नंगी पीठ (बिन कजावा) पर बिठाकर 12 सौ मील कर्बला इराक से शाम (सीरिया) भूखा प्यासा ले जाया गया बच्चे प्यास की शिद्दत से परेशान थे इमाम हुसैन की 4 साल की मासूम बच्ची जब पानी मांगती थी तो यजी़दी फौज का सेनापति शिम्र मलऊन (राक्षस )बच्ची के गाल पर तमाचे मारता था और मश्क का सारा पानी जमीन पर फेंक देता था और इनके बड़े भाई सैय्यदे सज्जाद को ताज़याने (कोड़े )मारता था ।

जुल्मों सितम सहते सहते 4 साल की बच्ची के सर के बाल सफेद हो गए थे जिसकी वजह से 4 साल की बच्ची 80 साल की नजर आने लगी थी जुल्म सहते सहते बच्ची 10 सफर सन 61 हिजरी को इस दुनिया से विदा हो गई यह बयान सुनकर वहां मजलिस में मौजूद सभी अजादाऱ चीखें मार मार कर रोने लगे इसके बाद अलम का जुलूस बरामद हुआ जो स्वर्गीय नूरुल हसन स्ट्रीट बीबी चौक होता हुआ । मस्जिदे इमामिया पहुंचा जिसमें कफी़ल हुसैन, दिलावर हुसैन इजहार हुसैन, अब्दुल वली , एजाज हुसैन , मुशाहिद हुसैन , वसीमुल हसन ,दिलनवाज अली ,अतीकुल हसन ,मंसूरुल हसन ,शत्रुघन यादव , राम किशोर गुप्ता, मनोज गुप्ता , फजी़ल, साकिब, आदिल ,साहिल, नाजिर व गांव के तमाम मोमनीन ने शिरकत की
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.