धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव एवं प्रवेश उत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
अकबरपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बाढ़ापुर अकबरपुर में सत्र 2023-24 के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

कानपुर देहात। अकबरपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बाढ़ापुर अकबरपुर में सत्र 2023-24 के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद अभिवादन गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक कंचन यादव ने बुके देकर आगंतुकों का स्वागत किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआरजी संत कुमार दीक्षित और एआरपी अजय प्रताप सिंह, नवजोत सिंह, ज्योत्सना गुप्ता और सत्येंद्र कुमार सिंह, मंजुल मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया साथ ही साथ विद्यालय को निपुण घोषित होने पर सभी अभिभावकों व छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर विचार साझा किए और बधाई दी। कार्यक्रम में सभी निपुण छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट अभिभावकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
पीएम श्री स्कूल बाढापुर ने मनाया ग्रेजुएशन समारोह-
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों को ग्रेजुएशन कैंप पहना कर विदाई दी गई साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त अभिभावक सहायक अध्यापिका सुमन यादव, सुरेखा यादव, दिव्या सक्सेना, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सविता आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.