बिहार

कांग्रेस नेता सुरजेवाला का दावा- महागठबंधन जीतेगा 150 सीटें

सुरजेवाला ने कहा कि सात नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी, जेडीयू को कूड़ेदान में डाल देगी.

नई दिल्ली: बिहार में पहले चरण के लिए कल वोटिंग होगी. इससे पहले कांग्रेस ने महागठबंधन की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बिहार में इस बार महागठबंधन 150 से ज्यादा सीटें जीतेगा. वहीं सुरेजवाला ने जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन पर भी तंज कसा. सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी जेडीयू को कूड़ेदान में डाल देगी.

चिराग की बयानबाजी के पीछे बीजेपी है- सुरजेवाला

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े बीजेपी के विज्ञापनों और पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं होने को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश को अभी पोस्टर से गायब किया है, लेकिन 10 नवंबर को बिहार से ही गायब कर देगी. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की बयानबाजी के पीछे बीजेपी है.

नीतीश को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी बीजेपी- सुरजेवाला

बिहार से संबंधित कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘सात नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी, जद (यू) को कूड़ेदान में डाल देगी. ये लोग नीतीश बाबू को दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देंगे. इसीलिए लोक जनशक्ति पार्टी को जद(यू) की सारी सीटों पर खड़ा किया है और बीजेपी के 50 उम्मीदवार लोजपा के चुनाव चिन्ह पर जदयू के खिलाफ लड़ रहे हैं.’’

नीतीश कुमार की तस्वीरें बीजेपी के पोस्टरों में नहीं होने का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार अभी पोस्टर से गायब हुए हैं, लेकिन बीजेपी 10 नवंबर (मतगणना के दिन) को उन्हें बिहार से गायब कर देगी. यही बीजेपीई षड्यंत्र है.’’ सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘बिहार चुनाव में बीजेपी तीन गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. एक गठबंधन जद(यू) के साथ है जो दिख रहा है. दूसरा गठबंधन लोजपा के साथ है और तीसरा गठबंधन असदुद्दीन ओवैसी के साथ है.’’ उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन वैचारिक रूप से मजबूत है और ऐसे में जनता इसे एकमात्र विकल्प के तौर पर देख रही है.

70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल करके मैदान में उतरी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button