वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

काशी विश्वनाथ धाम का अगले माह लोकार्पण, ज्योतिर्लिंगों समेत बड़े शिवालयों और देवालयों में होगा सजीव प्रसारण

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना के तहत बनाए गए कारिडोर बन कर लगभग तैयार है। अब अगले माह लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर को लोकार्पित करेंगे। लोकार्पण समारोह पूरी भव्यता से आयोजित होगा।

वाराणसी,अमन यात्रा । श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना के तहत बनाए गए कारिडोर बन कर लगभग तैयार है। अब अगले माह लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर को लोकार्पित करेंगे। लोकार्पण समारोह पूरी भव्यता से आयोजित होगा। इसे देश ही नहीं दुनिया देखेगी। तैयारी के लिए जिला प्रशासन तक प्रारंभिक सूचना आ चुकी है। खुद मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में अफसरों को इसके संकेत दे चुके हैं। कारिडोर का कार्य लक्ष्य अवधि से दस दिन पहले पांच दिसंबर तक ही पूरा कर लेने का निर्देश दिया है।

85 फीसद कार्य पूरा, फिनिशिंग शेष

बाबा दरबार से गंगधार तक 5,27,730 वर्गफीट क्षेत्र में 345 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कारिडोर का 85 फीसद कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष रह गए 15 फीसद में पानी-सीवर की पाइप, खिड़की-दरवाजा, वायरिंग या इलेक्ट्रिक फिटिंग समेत फिनिशिंग के कार्य शेष हैैं। मुख्य परिसर में तो फर्श पर मार्बल के साथ ही बरामदे में पैनल लगाए जाने हैं।

विभिन्न नदियों के जल से होगा अभिषेक

लोकार्पण समारोह में सबसे पहले बाबा का देशभर की विभिन्न नदियों से मंगाए गए जल से अभिषेक किया जाएगा। अनुष्ठान में देश के सभी ज्योतिर्लिंगों के पुजारी व धर्माचार्य होंगे। लेजर शो के जरिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण का इतिहास व कारिडोर निर्माण का विकास दिखाया जाएगा। गंगा तट पर दीपावली जैसी रोशनी और आतिशबाजी होगी। समस्त कार्यक्रम का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा। समस्त ज्योतिर्लिंगों, बड़े शिवालयों व देवालयों में भी बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

होते रहेंगे विस्तारित कार्य

55 करोड़ की लागत से कारिडोर के विस्तारित नौ छोटे कार्य बाद में किए जाते रहेंगे। इनमें ललिता घाट का पुनर्विकास, कैफे भवन, रैंप भवन आदि शामिल हैं। इन्हें बाद में जोड़ा गया था, बाढ़ के कारण इन्हें हाल ही में स्वीकृति व बजट मिला है।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button