कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
यूपी के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
यूपी के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। कानपुर देहात समेत कई जिलों में सुबह से काले बादल छाए रहे फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान जताया गया है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : यूपी के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। कानपुर देहात समेत कई जिलों में सुबह से काले बादल छाए रहे फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
बलरामपुर, गोंडा ,बस्ती ,अयोध्या, रायबरेली, फतेहपुर,कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 23 जिलों में बारिश होंगी। कल से बारिश का दायरा और मात्रा दोनों में तेजी आएगी। छह से आठ अक्तूबर तक मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सात अक्तूबर को कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की आशंका है।
बारिश से राहत-
इस बारिश का असर हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण के स्तर पर भी पढ़ेगा। बीते वर्षों में अक्तूबर में बारिश नहीं होने से नवंबर में प्रदूषण की स्थितियां गंभीर हुई हैं। इस बारिश से पराली जैसी घटनाओं से वातावरण में मौजूद प्रदूषण हट जाएंगे। यह बारिश आगामी फसली सीजन के लिए भी फायदेमंद हो सकती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.