जहरीले बिच्छू को देखकर लोग हुए भयभीत, रहे सावधान !
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहार का मजरा राय रामापुर में रविवार की शाम एक दुकान में जहरीली बिच्छू निकल आने से दुकानदार सहित आसपास के लोग भयभीत हो गए वही इस दौरान एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्रामीणों ने मशक्कत कर बिच्छू को पकड़कर गांव के बाहर छोड़ दिया ।

पुखरायां, अमन यात्रा। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहार का मजरा राय रामापुर में रविवार की शाम एक दुकान में जहरीली बिच्छू निकल आने से दुकानदार सहित आसपास के लोग भयभीत हो गए वही इस दौरान एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई ग्रामीणों ने मशक्कत कर बिच्छू को पकड़कर गांव के बाहर छोड़ दिया । बताते चलें कि इस वर्ष लगातार कई महीनों पड़ी भीषण गर्मी के पश्चात बारिश होने के बाद जहरीले कीड़े मकोड़ों ने भी बाहर निकलना शुरू कर दिया है कभी कभी तो ये जहरीले कीड़े व्यक्ति को अपना शिकार तक बना लेते हैं परिणामस्वरूप लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
ये भी पढ़े- मोहम्मदपुर : अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बरसात के समय कीड़े निकलना आम बात है पर हमें इन दिनों ऐसे जहरीले कीड़े मकोड़ों से सावधान रहना चाहिए ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के राय रामापुर गांव में सामने आया है जहां पर रविवार की शाम एक दुकान में अचानक एक जहरीले बिच्छू को देखकर लोग भयभीत हो गए दुकानदार सुधीर ने बताया कि रविवार को वह गांव किनारे स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसे दुकान में एक जहरीला बिच्छू दिखाई दिया जिसे देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर गांव के बाहर छोड़ दिया गया । इस बाबत वनरक्षक छेदालाल ने बताया कि बरसात के समय जहरीले कीड़े मकोड़े निकलना आम बात है परंतु हमे इनसे सावधान रहना चाहिए रात्रि के समय अंधेरे में रोशनी लेकर ही बाहर निकलें तथा जहरीले कीड़े के काट लेने पर तुरंत उसका उपचार कराएं झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें किसी बड़े जानवर के निकलने की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.