उत्तरप्रदेश
यूपी : मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी, अखिलेश यादव ने कहा- करेंगे हरसंभव मदद
अयोध्या के किसानों ने समाजवादी पार्टी से सहयोग मांगते हुए कहा कि अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है लेकिन हमारे यहां मातम पसरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

आत्मदाह कर लेंगे
किसानों ने समाजवादी पार्टी से सहयोग मांगते हुए कहा कि अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है लेकिन हमारे यहां मातम पसरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अयोध्या के किसान रामलौट तिवारी ने कहा कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेंगे. इस दौरान जौनपुर की मल्हनी सीट से नवनियुक्त सपा के विधायक लकी यादव को जीत की बधाई दी गई.
किसानों ने समाजवादी पार्टी से सहयोग मांगते हुए कहा कि अयोध्या में दीपावली मनाई जा रही है लेकिन हमारे यहां मातम पसरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अयोध्या के किसान रामलौट तिवारी ने कहा कि अगर उचित मुआवजा नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेंगे. इस दौरान जौनपुर की मल्हनी सीट से नवनियुक्त सपा के विधायक लकी यादव को जीत की बधाई दी गई.
किसानों की मदद करेगी सपा
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी अयोध्या के किसानों की हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और चुनाव में मुद्दे नहीं रह गए हैं ये मैथमेटिक्स हो गया है. पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव में हमसे ज्यादा मेहनत डीएम और एसपी कर रहे थे. अपने बूथ पर 80 प्रतिशत वोटिंग दूसरे के बूथ पर लाठी मार मारकर भगाया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नो टेस्ट नो कोविड की नीति चल रही है. जब जान चली जाएगी तब पता चलेगा कोरोना से मौत हो गई.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.