खंड विकास अधिकारी शिव गोबिंद पटेल के सेवानिवृत पर दी गई भव्यतम विदाई
खंड विकास अधिकारी अमरौधा शिव गोबिंद पटेल के सेवानिवृत पर बुधवार को विकासखंड सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।ग्राम प्रधानों व सहकर्मियों ने फूलमाला पहनाकर व रामचरितमानस भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

- सागौन का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान की गई
- सेवानिवृत बीडीओ शिव गोविंद पटेल ने वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गुप्ता को शाल ओढ़ाकर किया सम्मान
पुखरायां : खंड विकास अधिकारी अमरौधा शिव गोबिंद पटेल के सेवानिवृत पर बुधवार को विकासखंड सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।ग्राम प्रधानों व सहकर्मियों ने फूलमाला पहनाकर व रामचरितमानस भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य किया।जिसके लिए आज लोगों का प्रेम स्नेह मिल रहा है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुश्री संजू सिंह, राजपुर के खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता, जेई रूप सिंह,एपीओ सचिन सचान, लेखाकार राजेश मिश्रा, सचिवों में मधुलता आदित्य, दीपिका यादव, प्रियंका राठौर, स्वाती कटियार, सुधीर यादव, विवेक विद्यार्थी, आशिका सिंह, प्रियंका राठौर, अनुपमा सिंह, कीर्ति सिंह, कंचन गुप्ता, सुनीलकुमार सिंह, रवि अग्रवाल, कमल किशोर, एडीओ आईएसबी मलासा अमित कुमार पांडेय, अमरौधा वरिष्ठ सहायक दिव्या मिश्रा, तकनीकी सहायकों में दीपेंद्र यादव, विवेक कुशवाहा, राकेश वर्मा तथा ग्राम प्रधानों में मुसर्रत खांबील्हापुर, अजय निषाद टियोंगा, आशीष कुमार चकचालपुर तथा पंचायत कार्यालय के सुनील कुमार आदि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.