कानपुर देहात जनपद के राजपुर में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा आज
कानपुर देहात जनपद में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सचेष्ट है और इस तैयारी का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देशों के साथ जिला प्रशासन से चर्चा की

- तैयारियों की हकीकत जानने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने किया स्थलीय निरीक्षण
अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सचेष्ट है और इस तैयारी का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देशों के साथ जिला प्रशासन से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पार्टी उनकी जनसभा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सभा 2024 में संख्याबल के अनुसार 80+ का नारा दिया है और कानपुर देहात जनपद में 4 लोक सभा सदस्य वर्तमान में हैं जिन्हें जीतने के लिए पार्टी हरसंभव कोशिश कर रही है।इस संबंध में मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की राजपुर में जनसभा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने प्रशासन के साथ बैठकर कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया रक्षा मंत्री के हेलीपैड का निरीक्षण जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवं अधिकारियों के द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया सभी कस्बा एवं गांव में पीले चावल देकर जनमानस को आमंत्रित किया गया है भारी संख्या में जनमानस रक्षा मंत्री का संबोधन सुनने के लिए उत्सुक है महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा की टीम ने गांव गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला परवेश कटियार दिनेश मिश्रा सौरभ मिश्रा फूल सिंह कठेरिया अंशु त्रिपाठी विनय प्रताप सिंह रेणुका सचान विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.