प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषक 6058 को 4,07,94,955.00 रूपये का मिला लाभ, डीएम ने उप निदेशक कृषि को दी बधाई
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव की कड़ी मेहनत के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जनपद कानपुर देहात में खरीफ 2021 अन्तर्गत मध्यावस्था/स्थानिक आपदा को जोडते हुए क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव की कड़ी मेहनत के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जनपद कानपुर देहात में खरीफ 2021 अन्तर्गत मध्यावस्था/स्थानिक आपदा को जोडते हुए क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है।
जनपद में कुल लाभान्वित कृषक 6058 क्लेम धनराशि 4,07,94,955.00 रूपये है, जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 2706 कृषकों की क्लेम धनराशि 2,12,92,320.00 रूपये का भुगतान कार्यदायी संस्था यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योनेंस कम्पनी लि0 द्वारा कर दिया गया है। शेष लाभान्वित कृषक 3,352 जिनके सापेक्ष धनराशि 1,95,02,675 का भुगतान भी कम्पनी के स्तर से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 56 किसानों को 52 लाख का और भुगतान किया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.