जिम और योगा से करती हैं अपने परफेक्ट फिगर को मेनटेन, वर्कआउट पर देती हैं पूरा ध्यान: फातिमा सना शैख़
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्टआमिर खान की फिल्म दंगल से अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी फिट बॉडी के लिए सुर्खियों में रहती हैं.

Fatima Sana Shaikh Workout- फातिमा हर रोज योगा करती हैं और जिम भी जाती हैं. अपनी फिटनेस को लेकर वो काफी सतर्क रहती हैं. वो अक्सर अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. कार्डियो से लेकर जॉगिंग और योगा तक फातिमा खुद को फिट रखने के लिए सब कुछ करती हैं.
Fatima Sana Shaikh Diet- फातिमा सना शेख अपने वर्कआउट की तरह डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फातिमा नाशते में अंडा और ब्राउन ब्रेड लेती हैं. लंच में वो घर का बना सिंपल खाना खाती हैं. डिनर को हल्का रखते हुए फातिमा रात को सूप और सलाद लेती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी डाइट में ताजा फलों और जूस को शामिल करना नहीं भूलतीं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.