जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, शान्ति बनाये रखने की अपील
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने अपील किया है कि जिले में शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने अपील किया है कि जिले में शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होने कहा कि जनपद में लागू धारा 144 का पालन करें, जिला प्रशासन भविष्य में उम्मीद करता है कि आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बना रहे। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर देहात का नाम अच्छे जनपदों में से एक है, ऐसा न करें जिससे कि जनपद का नाम खराब हो, आपस में मिल जुलकर रहे, शान्ति बनाये रखे।
पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई ने कहा कि सभी नागरिको को एक साथ मिलजुल कर रहना है। हम सब भाई-चारा बनाकर रहे, शान्ति व्यवस्था कायम रखें तथा एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होने कहा कि अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा तथा निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक संदेश न प्रसारित करें, जनपद में शान्ति का महौल रहा है, आगे भी रहेगा, जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है। बैठक में आये हुए सभी धर्मगुरूओं ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वर्तमान समय में कोई समस्या नही है। जनपद में अमन-चयन कायम है तथा भविष्य में भी इसे बनाये रखा जायेंगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया तथा सभी धर्मो के धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.