औद्योगिक क्षेत्र रनिया में जलभराव को लेकर न्यायिक एडीएम व एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
औद्योगिक क्षेत्र रनिया तथा कस्बा में भरने वाले बारिश के पानी निकास के लिए शुक्रवार को न्यायिक एडीएम व एसडीएम ने मालवर रोड पर नाला खोदाई को लेकर जगह का जायजा लिया।

रनियां। औद्योगिक क्षेत्र रनिया तथा कस्बा में भरने वाले बारिश के पानी निकास के लिए शुक्रवार को न्यायिक एडीएम व एसडीएम ने मालवर रोड पर नाला खोदाई को लेकर जगह का जायजा लिया। रनिया नगर पंचायत में मालवर जाने वाले रोड पर डेढ़ किलो मीटर नाला खोदा जायेगा। जल्द काम शुरू होगा।
रनियां में कई वर्षो से बारिश के पानी से लोगो को निजाद नहीं मिल रही है। बारिश में शिवाजी नगर, शिवपुरी आदि वार्डो का सड़को में भर जाता है। नालिया बजबजा जाती है। इससे लोगो के आवागमन में असुविधा होती है। इससे निजाद दिलाने के लिए शुक्रवार को न्यायिक एडीएम अमित राठौर, एसडीएम अविनाश सिंह, उपायुक्त मोहम्मद सऊद, ईओ शालिनी त्रिपाठी, जल निगम के जेई, क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप गौड़, रविंद्र शुक्ला, आईआईए चेयरमैन रोहित ब्रजपुरिया, सीमा जोनल के चेयरमैन हरदीप सिंह राखरा ने मालवर रोड पर जगह का निरीक्षण किया। न्यायिक एडीएम ने कहा कि बारिश के पानी के निकास के लिए डेढ़ किलोमीटर नाले की खोदाई कराई जाएगी। उन्होंने जल निगम विभाग को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। वहीं इसके बाद एडीएम न्यायिक अमित राठौर रनिया नगर पंचायत पहुंचे और वहां पर बने अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ शालिनी त्रिपाठी, रनिया नगर पंचायत चेयरमैन विटान दिवाकर, प्रतिनिधि चेयरमैन रामकिशोर दिवाकर आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.