फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

मेरठ में घर जमाई को पत्नी और सास ने डंडे से पीटा, काम नहीं कराने पर हुआ था विवाद

मेरठ में मोदीपुरम की कंकरखेड़ा की एक कालोनी में अपनी ससुराल में रह रहे युवक को उसकी पत्नी और सास ने मिलकर डंडे से पीटा। \युवक ने विरोध किया तो उस पर केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। शनिवार को पीडि़त ने पुलिस को प्रकरण बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

मेरठ, अमन यात्रा । मेरठ में मोदीपुरम की कंकरखेड़ा की एक कालोनी में अपनी ससुराल में रह रहे युवक को उसकी पत्नी और सास ने मिलकर डंडे से पीटा। \युवक ने विरोध किया तो उस पर केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। शनिवार को पीडि़त ने पुलिस को प्रकरण बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

यह है मामला

गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी युवक की शादी कंकरखेड़ा की एक कालोनी निवासी युवती से हुई थी। युवती के मायके में उसकी मां और पिता के सिवा कोई नहीं है। बताया जाता है कि शादी इस शर्त पर हुई थी शादी बाद युवक घर जमाई बनकर रहेगा। शादी के करीब चार महीने बाद ही युवक अपनी ससुराल में रहने लगा। युवक गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करता है, वह कंकरखेड़ा से ही आना जाना करता है।

सास ने पीटा

पुलिस सूत्र की मानें तो युवक से उसकी पत्नी घरेलू कार्य भी करवाती है, जिसका वह विरोध करता है। इसी बात पर दंपती में विवाद शुरू हो गया। युवक ने अपनी सास और ससुर को पत्नी की कारगुजारी बताई तो वह भी अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए दामाद को ताने देने लगे। मामला इस कदर बढ़ गया कि शुक्रवार को पत्नी और सास ने किसी बात पर युवक की धुनाई कर दी। पड़ोसी भी जमा हो गए, कुछ लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए। शनिवार को युवक ने प्रकरण अपने स्वजनों समेत पुलिस को बताया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

साइबर ठगी में रकम रिकवरी को पुलिस ने जारी की ई-मेल आइडी

मेरठ : साइबर ठगी के बाद अब घर बैठे ही पुलिस को शिकायत कर सकते है। एसएसपी ने साइबर ठगी के बाद रकम रिकवरी को ई-मेल आईडी जारी कर दी है। यानि ठगी का शिकार होने के बाद तत्काल साइबर सेल को ई-मेल कर दें। ताकि साइबर ठगों के खातों से रकम निकलने से पहले उसे रिकवर कर लिया जाएगा। साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रत्येक थाने में साइबर डेस्क बनाई जाएगी। साथ ही अब साइबर ठगी के बाद अब आपको थाने जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक ई-मेल आइडी जारी की है। मेल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

तत्‍काल शिकायत करें

समय पर शिकायत मिलने से ठगी की गई रकम वापस ली जा सकती है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि साइबर सेल लगातार ठगी की रकम रिकवर कर रही है। ठगी के तुरंत बाद सूचना मिलने से रकम वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। एसएसपी ने बताया कि लोगों से अपील की जाती है। ई-मेल आइडी तक तत्काल शिकायत करें। ताकि रकम वसूली की जा सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक थाने में साइबर डेस्क भी खोली जाएगी। एसएसपी मान रहे है कि साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अनजाने और लापरवाही के चलते लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है।

 

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button