कोरोना पर PM मोदी से CMs की बैठक, केजरीवाल बोले- 1000 ICU बेड मिले, उद्धव ने कहा- वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स बनाई
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने राज्यों के साथ कोरोना के हालात पर बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की.

बेड आरक्षित करने का अनुरोध
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर का इतना असर कई कारणों की वजह से पड़ा है. जिनमें से सबसे अधिक प्रदूषण जिम्मेदार है. सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली के कारण होने वाले प्रदूषण से निजात पाई जा सके. बैठक में केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर के खत्म होने तक शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में अतिरिक्त 1000 आईसीयू बेड मरीजों के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया है.
टास्क फोर्स बनाई
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शिरकत की है. कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करते हुए उद्धव ठाकरे ने राज्य की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया. इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए टास्क फोर्स बनाने की बात कही है.
बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया जो वैक्सीन के आने के बाद उसके समय पर डिस्ट्रीब्यूशन को सुनिश्चित करेगी. वहीं ये टास्क फोर्स वैक्सीनेशन प्रोग्राम के संचालन की भी देखरेख करेगी.
आठ राज्यों के सीएम शामिल
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मंगलवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की, जहां हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं. जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.