अपना जनपदवाराणसी

चकियाः पूर्व प्रधान प्रभावती देवी ने ग्राम पंचायत केराडीह के विकास के लिए जमीन की दान….

पूर्व प्रधान प्रभावती देवी ने ग्राम पंचायत केराडीह के विकास के लिए जमीन दान की

-मेरे गांव की मिट्टी में मेरी हर एक सांस बसती है- जसवंत कुमार चौहान

विष्णु देवा / अमन यात्रा

चकिया, चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत केराडीह की पूर्व प्रधान प्रभावती देवी ग्राम पंचायत के विकास के लिए अपनी जमीन लगभग 3 बिस्सा ग्राम पंचायत के नाम दान की है । वर्तमान में ग्राम प्रधान जसवंत कुमार चौहान ने कहा कि मेरी माता प्रभावती देवी हमेशा से ही लोगों के हित में समाजसेविका की भूमिका निभाती आ रही है जिनके पद चिन्हो पर हम भी सदा चलने के लिए प्रयास करते हैं। इसके पूर्व में लगभग 2 वर्ष पहले ग्राम पंचायत केराडीह के लिए 2 बिस्सा जमीन राधेश्याम पार्क के नाम से ग्राम पंचायत को समाजसेविका प्रभावती देवी द्वारा दान दिया गया था। इस राधेश्याम पार्क में ग्रामवासी अपने-अपने कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक बिना रोक-टोक के संपन्न करते हैं । साथ ही प्रधान जसवंत कुमार ने कहा यह गांव हमारा है इस गांव के लोग हमारे हैं उनके सुख-दुख में मैं अपनी आखिरी सांस तक भागीदारी बनाए रखूंगा।

Print Friendly, PDF & Email
ram ashish bharati
Author: ram ashish bharati

Related Articles

AD
Back to top button