उपनिवेशन संघ चुनाव में आपस में भिड़े भाजपाई, जमकर हुई तोड़फोड और मारपीट
खीरी पीलीभीत उपनिवेशन संघ के चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने को भाजपा के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। भाजपा समर्थक प्रत्याशी के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते धक्का-मुक्की मारपीट तोड़फोड़ और फायरिंग में तब्दील हो गई।

लखीमपुर,अमन यात्रा : मंगलवार दोपहर खीरी जिले के संपूर्णानगर थाने में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया। जब खीरी पीलीभीत उपनिवेशन संघ के चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने को भाजपा के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। भाजपा समर्थक प्रत्याशी के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते धक्का-मुक्की मारपीट तोड़फोड़ और फायरिंग में तब्दील हो गई। हैरत की बात है कि इस पूरे मामले के दौरान पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना खड़ा रहा और भाजपा कार्यकर्ता दबंगई करते रहे। जिला मुख्यालय से डीएम एसपी सूचना पाकर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह संपूर्णानगर कस्बे में पीलीभीत खीरी उपनिवेशन संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होना था। संघ के 12 में से 11 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं इस पद पर काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता उमा शंकर मिश्रा, हजारा पीलीभीत के रहने वाले परमेंद्र सिंह परसपुर संपूर्ण नगर के रहने वाले धीरज शुक्ला अध्यक्ष पद के दावेदार थे। ये सब भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं। इन तीनों ने मंगलवार सुबह अपना नामांकन पत्र खरीद भी लिया था। बस पर्चा खरीदने के बाद ही भाजपा नेता और अन्य पद दावेदारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई पहले धक्का-मुक्की और उसके बाद मारपीट व तोड़फोड़ होते भी देर न लगी बताया जाता है कि इस दौरान भाजपा के लोग हवाई फायरिंग करने लगे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई इस दौरान वहां पर मौजूद पलिया के तहसीलदार आशीष कुमार भी सहम गए और उन्होंने पूरी चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी ।
उन्होंने बताया कि जब तक उच्च अधिकारी इस पूरे मामले को अपने स्तर से देख कर निर्देशित नहीं करेंगे तब तक अगला कोई भी चुनावी कार्य नहीं किया जाएगा। जिला मुख्यालय से कई और भाजपा नेता, विधायक संपूर्णानगर के लिए रवाना हो गए हैं। पता चला है कि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह विजय ढुल मौके पर रवाना हो रहे हैं। फिलहाल वहां तनावपूर्ण हालात हैं और बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच रही है।
बता दें कि साल 1956 में पीलीभीत उपनिवेशन संघ की स्थापना की गई थी जिसके तहत 12 कॉलोनियां पीलीभीत में और 12 कॉलोनी खीरी जिले में बनाई गई थी। जिसमें बाहर से आने वाले लोग बसाए गए थे । तब से ये संघ लगातार ऐसे लोगों की सँरक्षा के लिए बनाया गया है। हर पांच साल बाद इस संघ का चुनाव होता है । 2019 में चुनाव द्वारा होना था लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाया। यह चुनाव आज मंगलवार को पूरा हो जाना था लेकिन उससे पहले यह अराजकता फैल गई।
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.