मण्डलायुक्त ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर तहसील में सुनी जन समस्यायें, दिये निर्देश
कानपुर मण्डल मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने अकबरपुर तहसील में चल रहे जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान में पहुंचकर जन शिकायतें सुनी, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

- जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 234 शिकायतों में पांच का हुआ मौके पर निस्तारण
- जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने 6 माह तक केवल स्तनपान, और कुछ नही, पानी भी नही, अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
- समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा । कानपुर मण्डल मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने अकबरपुर तहसील में चल रहे जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान में पहुंचकर जन शिकायतें सुनी, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 234 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इन शिकायतों में सबसे ज्यादा राजस्व की 103, पुलिस 78, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर 18, समाज कल्याण 12, विद्युत 6, सिंचाई 3, नगर पंचायत अकबरपुर 5, बैंक, वन विभाग, जिला कृषि, एआईजी स्टाम्प की 1-1, पूर्ति विभाग 2, पीओ डूडा 3 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व की है, जिसमें भूमि विभाग से ज्यादा है, इसमें अधिकारी एक टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो शिकायतें सम्बन्धित विभागों को प्राप्त हुई है उनका निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर अवश्य गुणवत्तापरक तरीके से कराये। उन्होंने कहा कि शिकायतें जो बार-बार आती है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किय जाये तथा शिकायतकर्ता से बात कर अवश्य करे। उन्होंने कहा कि है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से समस्या ग्रस्त व्यक्ति से गुणवत्ता की जानकारी ली जाती है उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों व प्रक्रिया के अनुसार संबंधित व्यक्ति की समस्या को सुनकर मौके पर जाकर निस्तारण करें, निस्तारण सही तरीके से हो और सही रिपोर्ट भी लगाई जाए, सभी विभाग समन्वय स्थापित करके शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निस्तारण कराएं, किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए जो सही है वही आप लोग करें, संपूर्ण समाधान दिवस की जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उसका निस्तारण मौके पर जाकर अगर आप लोग सही तरीके से करेंगे तो अपने आप समस्याएं समाधान दिवसों में नहीं प्राप्त होगी, संवेदनशीलता के साथ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला से कहा कि तालाब, सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑचल घर-घर पोषण छांव के तहत 6 माह तक केवल स्तनपान, और कुछ नही, पानी भी नही अभियान का हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पश्चात तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगे राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पूर्ति विभाग, प्रोबेशन विभाग, सेवायोजन विभाग, पीओ डूडा, वन विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों के कैम्पों का भी अवलोकन किया तथा कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को दे तथा योजनाओं से उन्हें लाभान्वित भी कराये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आतंकवाद विदव के अवसर पर सभी को शपथ भी दिलायी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह , डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक दिनेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.