PM के नए घर ‘सेंट्रल विस्टा’ पर करोड़ों खर्च करने के बजाए लोगों की जान बचाने पर ध्यान दे सरकार : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट पर बात करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर पीएम मोदी के लिए नया घर बनाने के बजाय अगर ये पैसा मरीजों पर खर्च किया जाए तो ना जाने कितनी जाने बच जाएंगी.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में बने कोरोना से हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा वार किया है. प्रियंका ने सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट पर बात करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर पीएम मोदी के लिए नया घर बनाने के बजाय अगर ये पैसा मरीजों पर खर्च किया जाए तो ना जाने कितनी जाने बच जाएंगी.
प्रियंका गांधी ने सेंट्रल विस्टा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया घर बताया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश कोरोना से जूझ रहा है. अस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन की भारी कमी है, दवाएं और वैक्सीन लोगों को समय पर नहीं मिल पा रही और ऐसे में सरकार इन बातों पर ध्यान देने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए घर को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
दरअसल, आज सुबह प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सेंट्रल विस्टा और ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की कुछ खबरों की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जब देश के लोग ऑक्सीजन, वैक्सीन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं तब सरकार 13000 करोड़ से पीएम का नया घर बनवाने की बजाए सारे संसाधन लोगों की जान बचाने के काम में डाले तो बेहतर होगा. उन्होंने आगे कहा, इस तरह के खर्चों से पब्लिक को मैसेज जाता है कि सरकार की प्राथमिकताएं किसी और दिशा में हैं.”
बता दें, सेट्रल विस्टा 2022 दिसंबर तक बनकर तैयार होना है. इस पूरे प्रोजेक्ट में 13 हजार 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कोंग्रेस लगातार कोरोना से देश में बने हालात को लेकर बीजेपी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधता रहा है.
आज सुबह राहुल गांधी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश में कोरोना से बने हालात चिंताजनक हैं और अब बहुत जरूरी है कि देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की जाए. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका समय रहते ठोस कदम ना उठाना कई लोगों की जान ले रहा है.
वहीं, इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि वो इस स्थिति से निपटने और लोगों की जान कैसे बचाएंगे?
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.