बरौर की युवती का कानपुर में तीन दिन पुराना मिला शव, युवती शॉपिंग मॉल में करती थी
कानपुर नगर में गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 8 इलाके में एक युवती का बंद कमरे में तीन दिन पुराना शव मिला है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।युवती मूलरूप से कानपुर देहात के बरौर कस्बे की रहने वाली थी और वह कानपुर में कमरा लेकर रेवमोती रावतपुर शॉपिंगमाल में काम करती थी।

- काम,परिजन बेहाल,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर नगर में गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 8 इलाके में एक युवती का बंद कमरे में तीन दिन पुराना शव मिला है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।युवती मूलरूप से कानपुर देहात के बरौर कस्बे की रहने वाली थी और वह कानपुर में कमरा लेकर रेवमोती रावतपुर शॉपिंगमाल में काम करती थी।सूचना पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका आरुषि पुत्री शिवसिंह मूलरूप से कानपुर देहात के बरौर की रहने वाली थी।आरुषि गुजैनी के एफ ब्लॉक में मकान मालिक सत्यनारायण शर्मा के मकान में तीसरे तल में बने कमरे में तीन साल से किराए पर रह रही थी और शहर के एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करती थी।मकान मालिक सत्यनारायण ने बताया कि मृतका का चाचा राजू भी इसी कमरे में तकरीबन 15 वर्षों रहा है।
परंतु जब उसकी तीन साल पहले औरैया के जिला अस्पताल में नौकरी लग गई तो उसने आरुषि को कमरा किराए पर दिला दिया था और वो अकेले कमरे में रहती थी।सत्यनारायण ने बताया कि मकान में रहने वाले दूसरे किरायेदार कौशल से जानकारी मिली कि आरुषि के कमरे से तेज बदबू आ रही है साथ ही दरवाजे के बाहर से लाल बदबूदार पानी बहकर आ रहा है।कौशल की सूचना पर जब वह आरुषि के कमरे के बाहर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था।सत्यनारायण ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो आरुषि का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए।
आरुषि के फोन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि गले में फंदा लगा हुआ था।साथ ही फंदे का आधा टुकड़ा पंखे के कुंडे से बंधा हुआ था।शव बुरी तरह फूल चुका था।शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता लग सकेगा।वहीं सूचना पर पहुंचे पिता शिव सिंह,मां मनोरमा,भाई प्रियांशु का रो रो कर बुरा हाल था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.