कानपुर देहात: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, सड़क जाम
शिवली थाना क्षेत्र के मैथा-रनियां मार्ग पर कुरियन निवादा के पास एक अज्ञात वाहन ने 60 वर्षीय बुजुर्ग देवीप्रसाद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

- शिवली क्षेत्र में साइकिल सवार 60 वर्षीय देवीप्रसाद की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र के मैथा-रनियां मार्ग पर कुरियन निवादा के पास एक अज्ञात वाहन ने 60 वर्षीय बुजुर्ग देवीप्रसाद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मांडा गांव का निवासी था और साइकिल से आटा चक्की से बोरी लेकर घर लौट रहा था। हादसा धर्म कांटा के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग ने तत्काल दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने जाम की सड़क, पुलिस ने संभाली स्थिति
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क मार्ग जाम कर विरोध जताया, जिससे करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरमीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद फरार हुए अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.