इन बातों को ध्यान में रखने से दूर होती है गरीबी, मिलता है लक्ष्मी जी का आर्शीवाद
सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को सफल होने के लिए बहुत कार्य नहीं करने होते हैं, बल्कि जो कार्य कर रहा है, उसे ही यदि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता रहे तो उसे जीवन में सफलता मिलती ही मिलती है.

मेहनत करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं
विद्वानों की मानें तो उद्यम यानि परिश्रम करने से दरिद्रता दूर होती है. जो व्यक्ति पूरी मेहनत से कार्य को पूरा करने में जुटा रहता है उसके जीवन में कभी गरीबी नहीं आती है. क्योंकि मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी का आर्शीवाद सदैव ही बना रहता है.
सफल होना है तो गलत कार्यो से दूर रहें
सफल होने के लिए गलत आदतों का त्याग करना चाहिए. जो व्यक्ति गलत आदतों का त्याग नहीं कर पाता है उसे कष्ट उठाने पड़ते हैं. गलत संगत और गलत कार्य इन दोनों से ही व्यक्ति को दूर रहना चाहिए. गलत संगत प्रतिभाशाली व्यक्ति को हानि पहुंचाती है. वहीं थोड़ से लाभ के लिए कभी भी गलत कार्य नहीं करने चाहिए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.