सगे भाइयों के घर हुई चोरी, नकदी समेत लाखो रुपये चोरी
थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोरों ने दो सगे भाइयों के घर धावा बोल दिया और कीमती जेवर व नकदी समेत करीब आठ लाख रुपयों की चोरी को अंजाम दिया। अगली सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शमीम फारुखी, बिल्हौर। शनिवार रात्रि में थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोरों ने दो सगे भाइयों के घर धावा बोल दिया और कीमती जेवर व नकदी समेत करीब आठ लाख रुपयों की चोरी को अंजाम दिया। अगली सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े- विवाहिता को दहेज लोभियों ने किया प्रताड़ित,मुकदमा दर्ज
केसरीपुरवा खण्ड चंदपुरा गांव के पीड़ित जितेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र ने बताया कि वह अपने भाई शैलेंद्र कुमार के साथ पैत्रक मकान में निवास करते हैं। शनिवार रात दोनों भाई अपने परिजनों के साथ सोए। देर रात पीछे की दीवार से बल्ली सटाकर अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया और घर से दो हार, दो चेन, पाँच अंगूठी, दो जोड़ी हाफ पेटी, एक जोड़ी सुई धागा, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी तोड़ियां और लगभग पच्चीस हजार की नकदी समेत करीब आठ लाख की चोरी कर ले गए।
ये भी पढ़े- शासन का बुलडोजर चला अवैध कब्जा हुआ मुक्त
अगले दिन रविवार को सुबह जागे घर के लोगों ने कमरे का खुला दरवाजा और गृहस्थी का सामान फैला देखा तो वह भौचक्का रह गए और घटना की जानकारी हुई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और जल्द ही मामले का अनावरण करते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले के बाद गांव में सनसनी का माहौल नजर आया। ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति तरह तरह की चर्चा गहराई रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.