सीडीओ सौम्या ने जनपद में पहले स्वयं सहायता समूह के भवन का किया उद्घाटन
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सरवनखेडा विकास खण्ड में स्थित स्वयं सहायता समूह के भवन का उद्घाटन किया। यह जनपद का स्वयं सहायता के कार्यो हेतु पहला भवन है, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस भवन की स्थापना से महिलाएें अपने आपको इससे सम्बद्ध कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकती है.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सरवनखेडा विकास खण्ड में स्थित स्वयं सहायता समूह के भवन का उद्घाटन किया। यह जनपद का स्वयं सहायता के कार्यो हेतु पहला भवन है, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस भवन की स्थापना से महिलाएें अपने आपको इससे सम्बद्ध कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकती है, साथ ही यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं अनेक कार्यो हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, जैसे धुआं रहित चूल्हा, इसीक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सरवनखेड़ा, मलासा, और अकबरपुर ब्लाक में क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया, उसकी प्रगति की जानकारीमुख्य विकास अधिकारी द्वारा ली जायेगी.
ये भी पढ़े- जनहितैषी कार्यो से अधिकारी अपने आप को निष्ठा के साथ करें सम्बद्ध : जिलाधिकारी
मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की गुणवत्ता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा देखी जायेगी साथ ही बाजार क्षेत्र का भी भ्रमण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य मनरेगा के तहत वन ब्लाक वन बाजार योजना को जनपद में लागू कर एक नया उद्हारण प्रस्तुत करना है.
इस बाजार के माध्यम से किसानों के विशिष्ट उत्पादों को शामिल किया जायेगा, साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इससे सम्बद्ध कर इस बाजार में उनके उत्पादों को एक विशिष्ट पहचान दिलायी जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.