एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, बोले जनता से मधुर व्यवहार करे स्थापित
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे 29अक्टूबर साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया ।

दुर्गेश यादव, वाराणसी : पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे 29अक्टूबर साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया ।
ये भी पढ़े- एडीएम वित्त एवं राजस्व ने रसूलाबाद कस्बे का किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर साफ सफाई के दिए निर्देश
निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा डायल-112 की पीआरवी,गणना कार्यालय,जी0पी0 स्टोर,बैरक का निरीक्षण तथा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन,प्रतिसार निरीक्षक,एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.