कानपुर देहात में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी, 88 हजार का माल गायब
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से बीती रात चोरों ने करीब 88 हजार का माल पार कर दिया। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कानपुर देहात: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से बीती रात चोरों ने करीब 88 हजार का माल पार कर दिया। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान मालिक विजय कुमार अवस्थी ने पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह दुकान बंद कर अपने गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने दुकान के पीछे से प्रवेश कर वारदात को अंजाम दे दिया। दुकान से बी गार्ड कंपनी का 2.5 एमएम का 5 बंडल तार, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है और आठ हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। चोरी का पता तब चला जब सुबह दुकानदार ने दुकान खोली और सामान गायब पाया।
थाना प्रभारी डेरापुर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.