“पहले मतदान फिर दूजा काम”-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि मतदाता अब अपने वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केंद्र से 200 मीटर पूर्व चिन्हित स्थलों पर वाहन पार्क कर अपने एपिक कार्ड व 12 पहचान पत्रों में से एक जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैको / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये

कानपुर देहात। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि मतदाता अब अपने वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केंद्र से 200 मीटर पूर्व चिन्हित स्थलों पर वाहन पार्क कर अपने एपिक कार्ड व 12 पहचान पत्रों में से एक जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैको / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, और
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार में से एक का प्रयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, यदि मतदाता पर्ची नहीं है तो संबंधित बीएलओ के पास अल्फाबेटिकल क्रम में उपलब्ध मतदाता सूची से अपना मतदाता क्रमांक जांच कर अपने मतदान क्रमांक अनुसार अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। मतदाताओं से अपील है कि मई माह की गर्मी के दृष्टिगत प्रातः ही अपने मत का प्रयोग करें “पहले मतदान फिर दूजा काम” अपने लोकतांत्रिक दायित्व का प्रयोग कर स्वस्थ्य और मजबूत लोकतंत्र की नींव को सुदृण करने में अपनी भागीदारी निभाएं। अन्य किसी भी जानकारी हेतु जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम के निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
1. टोल फ्री नम्बर :-1950
2. सामान्य टेलीफोन नम्बर-8543834008, 7523924006
विधानसभा 205-रसूलाबाद (अ०जा०)
8429679005, 206-अकबरपुर रनियां,7523947005, 207-सिकन्दरा 8429312005, 208-भोगनीपुर7607182005।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.