उद्यमी राजीव शर्मा को आई आई ए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने घोषित किया मण्डल चेयरमैन
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के अनुभवी उद्यमी राजीव शर्मा को सत्र 2024-25 के लिए एक बार फिर से मण्डल चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जाता है कि उन्हें यह पुरस्कार संगठन और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल के चलते दिया गया है।उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा अपनी इकाई का कार्यभार संभालते हुए संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं

- श्री शर्मा की संगठन के प्रति बेहतर कार्यप्रणाली का मिला पुरस्कार
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात के अनुभवी उद्यमी राजीव शर्मा को सत्र 2024-25 के लिए एक बार फिर से मण्डल चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जाता है कि उन्हें यह पुरस्कार संगठन और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल के चलते दिया गया है।उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा अपनी इकाई का कार्यभार संभालते हुए संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने संगठन की रीतिनीति को मण्डल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया,कन्नौज आदि जनपदों के उद्यमियों के बीच न केवल पहुंचाया वरन् प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बिठाकर आगे बढ़ाया जिसके चलते संगठन के प्रदेशीय कार्यालय पर सम्पन्न एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश शासन के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान तथा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।ज्ञातव्य है कि उनके मनोनयन पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य कार्यकारिणी समिति सुनील पांडेय,कानपुर देहात के चेयरमैन आलोक जैन, दीपक कपूर, आदि प्रमुख उद्योगपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.