इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बताई समस्याएं
आईआईए चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिले के उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक सुनीति से मिला और रनिया चौकी को थाना बनाए जाने के लिए बधाई दी इतना ही नहीं उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रनिया एवं जैनपुर तथा पुखरायां में उद्यम संचालन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की।

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : आईआईए चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिले के उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक सुनीति से मिला और रनिया चौकी को थाना बनाए जाने के लिए बधाई दी इतना ही नहीं उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रनिया एवं जैनपुर तथा पुखरायां में उद्यम संचालन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़े- जनपद की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने सदन में की चर्चा
इस अवसर पर उनके शिविर कार्यालय पर एक बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार के अतिरिक्त इंडियन इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील पांडे, रोहित ब्रज पुरिया भी उपस्थित हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.