कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आजादी के ‘अमृत महोत्सव सप्ताह’ के तहत 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय व पुलिस लाइन एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण।

Story Highlights
  • एसपी ने देवेन्द्र कुमार के सराहनीय कार्य हेतु मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कानपुर देहात,अमन यात्रा  : आजादी के ‘अमृत महोत्सव सप्ताह’ के तहत 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय व पुलिस लाइन एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण। मालूम हो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के समस्त थानों/चौकी/कार्यालयों/पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस विशेष सप्ताह के पांचवे दिन आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया व शपथ दिलाई गई कि सभी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे।

ये भी पढ़े-   स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया

महोदया द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगणों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये मिष्ठान वितरित किया गाय। जनपद कानपुर निवासी देवेन्द्र कुमार द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना यू0पी0 112 को समय से देने के कारण घायलों को समय से उपचार मिल सका था। देवेन्द्र कुमार के इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस के जवानों को भी उनके सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े-   बीएसए कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया आजादी का महापर्व

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया जिसमें कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुये सभी को मिष्ठान वितरित किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी गयी। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों व समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/ चौकी परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button