कानपुर

IIT Kanpur अब रोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं, किसानों को महिलाओं को करेगा प्रशिक्षित

आइआइटी कानपुर में रोजी शिक्षा केंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है यहां जल्द ही कौशल प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो जाएगा। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद युवा और किसान स्वरोजगार भी स्थापित करने में सक्षम होंगे।

कानपुर, अमन यात्राआइआइटी कानपुर ग्रामीण कौशल विकास के तहत गांवों के युवाओं, किसानों और महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देगा, जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। यह सब रोजी शिक्षा केंद्र के अंतर्गत होगा, यहां पर उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के बाद वह अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकेंगे।

आइआइटी परिसर में रोजी शिक्षा केंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है। इसमें जल्द ही शिक्षा और प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो जाएगा। भवन के निर्माण के लिए 1962 बैच के पुरातन छात्र रणजीत सिंह ने केंद्र के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये का दान दिया है। प्रो. संदीप संगल को केंद्र का इंचार्ज बनाया गया है।

रोजी शिक्षा केंद्र में कानपुर और आसपास के ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें मशीनों और कंप्यूटरीकृत उपकरण चलाना सिखाया जाएगा। सबसे पहले टेलरिंग और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स संचालित होगा। होजरी और टेक्सटाइल उद्योग में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनें मंगवाई गईं हैं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button