युवा सम्मेलन की सफलता के बाद भोले सिंह घूमें गांव गांव, मांगा समर्थन
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह भोले अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए एड़ी से चोटी तक की ताकत लगाये हुए हैं।हालाँकि बीते वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव परिणाम के आधार पर भोले की अकबरपुर लोकसभा सीट पर जीत तय है

- ग्रामीण महिलाओं और युवाओं ने किया स्वागत
अमन यात्रा ब्यूरो। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह भोले अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए एड़ी से चोटी तक की ताकत लगाये हुए हैं।हालाँकि बीते वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव परिणाम के आधार पर भोले की अकबरपुर लोकसभा सीट पर जीत तय है और उनकी हैट्रिक से कोई ताकत उन्हें रोक नहीं सकती लेकिन लोक तंत्र में जनता की ताकत सर्वोपरि होती है और इसी सिद्धांत पर अमल करते हुए श्री भोले अकबरपुर नगर क्षेत्र से लगे हुए ग्राम पंचायत बिगाही,जगजीवन पुर,खोखा,कमीर,रुरवाहार,रहिनियांपुर आदि अनेक क्षेत्रों में मतदाताओं के घर पहुंचे और मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए समर्थन मांगा।
इस अवसर पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए मधुलिका यादव ने उनकी धर्मपत्नी का माला पहनाकर स्वागत किया और वहीं भोले सिंह को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्र एडवोकेट,पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन,रणविजय सिंह सिसोदिया,पूर्व सभासद गोपाल सैनी, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष अकबरपुर आशीष मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.